संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : ईद-उल-अज़हा के मुबारक मौके पर कटकमदाग ईदगाह में मंगलवार को अदा की गई ईद की नमाज में सैकड़ों की संख्या में नमाजियों ने भाग लिया। नमाज का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर क़स्बे और आस-पास के गांवों से लोग सुबह-सवेरे ही ईदगाह पहुंच गए थे। नमाज की इमामत मौलाना अब्बास रज़ा अंसारी ने की। उन्होंने नमाज के बाद देश-प्रदेश में अमन, चैन, भाईचारे और आपसी सौहार्द की दुआ की। साथ ही उन्होंने कुर्बानी के इस पर्व के महत्व पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार त्याग, समर्पण और इंसानियत का प्रतीक है। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी गई और समाज में भाईचारे की मिसाल पेश की गई। इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें शमशेर अंसारी, नौशाद अंसारी, जावेद मास्टर, अख्तर मियां, मुस्तकीम मियां, जाहिर मियां सहित कई समाजसेवी शामिल थे। नमाज और कुर्बानी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी सतर्क रहा। स्थानीय पुलिस बल द्वारा ईदगाह परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। ईद-उल-अज़हा के इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में खुशियों और उल्लास का माहौल देखा गया।
0 Comments