संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : सामाजिक दायित्वों के निर्वहन और ज़रूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से वर्ल्ड केयर फाउंडेशन एवं भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एसबीआई की मुख्य शाखा, हजारीबाग में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बैंक कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश सिंह ने की, जबकि सचिव अखोरौ ब्रजेश सहाय एवं उपाध्यक्ष मनोज मितवा, रिसव और दयानंद ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर का संचालन कुशलता से किया गया, जिससे रक्तदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।मुख्य प्रबंधक, एसबीआई मैन ब्रांच, सुमित कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों में जागरूकता बढ़ती है। क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई हजारीबाग क्षेत्र ने भी शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है जो बैंक की सामाजिक सहभागिता को दर्शाता है। कार्यक्रम में मनोज कुमार, एक्स ज़ोनल सेक्रेटरी, एसबीआई अधिकारी संघ, धनबाद ने भी भाग लिया और इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ब्लड डोनेशन कैंप में कुल दर्जनों यूनिट रक्त एकत्र किए गए, जो ज़रूरतमंदों की जान बचाने में उपयोगी सिद्ध होंगे।
0 Comments