हज़ारीबाग़ के जामिआ इमाम अबू हनीफ़ा के छात्रों की शानदार सफलतानवमी, दसवीं और बारहवीं कक्षा में कई छात्रों ने किया टॉप, मुफ़्ती सना उल्लाह क़ासमी ने दी मुबारकबाद

हज़ारीबाग़ के जामिआ इमाम अबू हनीफ़ा के छात्रों की शानदार सफलता
नवमी, दसवीं और बारहवीं कक्षा में कई छात्रों ने किया टॉप, मुफ़्ती सना उल्लाह क़ासमी ने दी मुबारकबाद

संवाददाता नेमतुल्ला 
हज़ारीबाग़ : हज़ारीबाग़ ज़िले का प्रतिष्ठित दीनी और दुनियावी तालीम देने वाला इदारा जामिआ इमाम अबू हनीफ़ा एक बार फिर अपनी शैक्षिक श्रेष्ठता का प्रमाण देने में सफल रहा है। इस साल बोर्ड परीक्षाओं में जामिआ के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नवमी, दसवीं और बारहवीं कक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया।

नवमी कक्षा में 13 छात्रों, दसवीं कक्षा में 8 छात्रों और बारहवीं कक्षा में 3 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर जामिआ के नाज़िमे आला, मुफ़्ती सना उल्लाह क़ासमी साहब (क़ाज़ी-ए-शरीअत, अमारत-ए-शरीअह, हज़ारीबाग़) ने सभी सफल छात्रों को मुबारकबाद दी और कहा कि यह कामयाबी सिर्फ छात्रों की मेहनत ही नहीं बल्कि उनके उस्तादों की मेहनत और वालिदैन की दुआओं का भी नतीजा है। उन्होंने छात्रों को आगे भी इल्म के रास्ते पर मेहनत से चलने की सलाह दी।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:

बारहवीं कक्षा:
▪️ मोहम्मद शिहाबुद्दीन – रहमत नगर, पेलावल
▪️ मोहम्मद अमीर अज़हर – इस्लामपुर, हज़ारीबाग़
▪️ मोहम्मद हस्सान अज़हर – इस्लामपुर, हज़ारीबाग़

दसवीं कक्षा:
▪️ मोहम्मद रयान अली, मोहम्मद रेहान अली – मंडई
▪️ अनीसुर्रहमान, साकिब सना उल्लाह – गिरिडीह
▪️ अब्दुल्लाह – रांची
▪️ अब्दुत्तव्वाब – हदलाग
▪️ मोहम्मद आदिल – इस्लामपुर
▪️ मोहम्मद उमर फारूक – कोडरमा

नवमी कक्षा:
▪️ मोहम्मद अबू सालेह, उबैदुल्लाह सादिक़, मोहम्मद नूरुद्दीन – रहमत नगर
▪️ मोहम्मद अफ़्फान, मोहम्मद सिद्दीक़ – इस्लामपुर
▪️ मोहम्मद तौसीफ़ – बालूमाथ
▪️ मोहम्मद ताबिश रेहान – सलीमपुर
▪️ मोहम्मद जुनैद – रांची
▪️ मोहम्मद अल्क़मा – रामगढ़
▪️ मोहम्मद अबू वासिफ – टंडवा
▪️ अबू रेहान – हज़ारीबाग़
▪️ मोहम्मद नज़्म – रहमत नगर
▪️ मोहम्मद सलमान – कोडरमा

Post a Comment

0 Comments