मोहर्रम 2025 को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अहम बैठक, जुलूस को लेकर बनी रणनीति

मोहर्रम 2025 को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अहम बैठक, जुलूस को लेकर बनी रणनीति

हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : मोहर्रम 2025 की तैयारियों को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा हजारीबाग टाउन के कल्लू चौक स्थित मिलन होटल में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हजारीबाग सहित टाउन क्षेत्र से निकलने वाले मोहर्रम जुलूस की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में हजारीबाग के विभिन्न मुहर्रम अखाड़ों के खलीफा, कमेटी के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया कि इस वर्ष मोहर्रम का जुलूस उसी परंपरागत ढंग से निकाला जाएगा, जैसा पहले वर्षों से निकलता आ रहा है।
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी 2025 के अध्यक्ष इरफान उर्फ काजू ने कहा कि "इस बार मोहर्रम जुलूस पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ निकाला जाएगा। सभी अखाड़ों से तालमेल बनाकर बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हो।"
कमेटी के सचिव वसीम अहमद ने भी कहा कि "इस बार का आयोजन पहले की तरह पारंपरिक और अनुशासित होगा। हम सभी संबंधित पक्षों के सहयोग से तैयारी में लगे हुए हैं।"

बैठक में सुरक्षा, साफ़-सफ़ाई, अखाड़ों के मार्ग और जुलूस की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। सभी खलीफाओं ने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments