हज़ारीबाग़ में नबी की शान में गुस्ताख़ी पर मुस्लिम समुदाय ने जताई नाराज़गी, ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हज़ारीबाग़ में नबी की शान में गुस्ताख़ी पर मुस्लिम समुदाय ने जताई नाराज़गी, ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता नेमतुल्ला 

हज़ारीबाग़ : हज़ारीबाग़ में हुज़ूर-ए-पाक हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में की गई गुस्ताख़ी से आहत मुस्लिम समुदाय ने आज ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया। तहरीके बेदारी और इदारा-ए-रीया हज़ारीबाग़ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने ज़िलाधिकारी कार्यालय (नया समाहरणालय) पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में खिदमते ख़ल्क कमिटी समेत शहर के कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी और धर्मगुरु शामिल हुए। तहरीके बेदारी के सदर सैयद कामरान हसीब साहब, क़ाज़ी-ए-शहर मुफ्ती अब्दुल जलील साहब, मुफ्ती मोहिब रज़ा फैज़ी साहब, इरफ़ान अहमद उर्फ काजू, और इक़बाल दानिश ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। समुदाय के नेताओं ने कहा कि नबी-ए-पाक की शान में कोई भी गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती और प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि समाज में सौहार्द बना रहे।ज्ञापन सौंपते समय ज़िला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए थे ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और मुस्लिम समुदाय ने स्पष्ट किया कि वे संवैधानिक दायरे में रहकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Post a Comment

0 Comments