तेलंगाना के नागरकुरनूल में SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) परियोजना की सुरंग में गुजरे 30 घंटे से 8 मज़दूर अंदर फंसे हुये हैं। इसमें चार झारखंड के भी है। सेना, नौसेना, NDRF, SDRF और सुरंग विशेषज्ञ मिलकर बचाव कार्य में जुटे हैं। सुरंग में 11 किलोमीटर तक पानी भर चुका है। मलबे और गाद के कारण बचाव दल को अंदर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। अब तक फंसे हुए मजदूरों से संपर्क नहीं हो सका। रेस्क्यू में जुटे लोगों ने इन्हें बचाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स आधुनिक उपकरणों के साथ जुटी हैं। ऑक्सीजन और बिजली सुरंग के अंदर तक पहुंचा दी गई है। पानी निकालने की कोशिश जारी है। NDRF की 4 टीमें, सेना के 24 जवान और SCCL के 23 विशेषज्ञ मौके पर मौजूद है। तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने मीडिया से कहा कि “हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे।” हादसे के वक़्त 70 लोग सुरंग में काम कर रहे थे। ज्यादातर लोकोमोटिव ट्रेन से बाहर निकल आये, लेकिन 8 लोग अब भी अंदर फंसे। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने बचाव कार्य की जानकारी ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल पुरानी परियोजना, 9 किमी सुरंग अब भी अधूरी है। 30 साल पहले काम शुरू हुआ था। 44 किमी सुरंग में से 9 किमी बनना बाकी है।
0 Comments