संस्कृति बोध ज्ञान- महा अभियान पखवाड़ा आयोजित।
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में बुधवार को संस्कृति बोध ज्ञान- महाअभियान पखवाड़ा का उद्घाटन हुआ।प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा विद्या भारती द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित परीक्षा है जो छात्रों को भारतीय संस्कृति,नैतिक मूल्यों और ज्ञान-विज्ञान से परिचित कराने के लिए आयोजित की जाती है। संस्कृति ज्ञान परीक्षा को समाज में ले जाने की दृष्टि से छात्रों के साथ-साथ संस्कृति प्रेमी, अभिभावकों,पूर्व छात्रों एवं समाज बांधवों के लिए यह परीक्षा आयोजित है।
इसके साथ ही विद्यालय के आचार्य की पदोन्नति एवं स्थानांतरण पर स्नेह-मिलन का कार्यक्रम हुआ।विद्या विकास समिति,झारखंड द्वारा विद्यालय के विज्ञान संकाय के भौतिकी के आचार्य प्रवीणजी को प्रभारी प्रधानाचार्य रामगढ़ कैंट, रामगढ़ का प्रभार सौंपा गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने प्रवीणजी को शाल और पुष्प- गुच्छ देकर सम्मानित किया।मौके पर आचार्य-दीदी ने उनके साथ बिताए गए पल को साझा किया।श्रीप्रवीणजी ने कहा कि हमें विद्यालय परिवार के द्वारा जो स्नेह और सहयोग मिला,उसे भुलाया नहीं जा सकता।विद्यालय सदैव स्मरणीय रहेगा।कार्यक्रम में समस्त आचार्य- दीदी उपस्थित थे।
0 Comments