राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम द्वारा नगर निकाय के वार्डो का निरीक्षण किया गया

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम द्वारा नगर निकाय के वार्डो का निरीक्षण किया गया

टीम ने जिले में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति से संबंधित विषयों की समीक्षा की
 संवाददाता नेमतुल्ला 

हजारीबाग : झारखंड सरकार के पिछड़ा वर्गों के लिए राज्य आयोग की टीम बुधवार को हजारीबाग जिले के दौरे पर रही। आयोग की टीम में अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता, श्री लक्ष्मण यादव, श्री नरेश वर्मा एवं अवर सचिव मो. मजहर हुसैन एवं अन्य कर्मी सम्मिलित थे। आयोग की टीम द्वारा जिले में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक एवं राजनैतिक स्थिति के अध्ययन तथा पिछड़े वर्गों से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा की गई। दौरे के दौरान टीम ने नगर निकाय के दीपुगढ़ा एवं मटवारी वार्ड का निरीक्षण किया। आयोग की टीम ने परिसदन भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की एवं समीक्षा की। बैठक में कई विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई:
1. जिले में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा।
2. जिला कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्तियों में आरक्षण की स्थिति।
3. पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा।
4. प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु में पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को अनुग्रह अनुदान की उपलब्धता की समीक्षा।
5. पिछड़े वर्गों के नागरिकों के प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा।
6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में नामांकन की समीक्षा।
7. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्गों के लाभुकों की संख्या की समीक्षा।
8. मत्स्य निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं में पिछड़े वर्गों के लाभुकों की समीक्षा।
आयोग की टीम द्वारा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments