ग्रामीण खेल प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान कर उन्हें निखारना है उद्देश्य: मनीष जायसवाल
संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : सांसद खेल महोत्सव के तहत बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पदमा प्रखंड स्थित विवेकानंद फुटबॉल मैदान, गरवा में 'नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के तीसरे टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ बुधवार को हुआ। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और बरही के विधायक मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले सांसद, विधायक सहित अन्य अतिथियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। जिसके बाद मैदान में राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन और नशामुक्ति का संकल्प सबों ने लिया। सांसद मनीष जायसवाल लगातार दूसरे वर्ष सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 'नमो फुटबॉल टूर्नामेंट' का आयोजन पूरे लोकसभा क्षेत्र में करा रहे हैं, जिसे सिलसिलेवार ढंग से जिले के सभी 22 प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में बरही विधानसभा के पदमा प्रखंड स्थित गरवा फुटबॉल मैदान में यह तीसरा टूर्नामेंट शुरू किया गया है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच का मुकाबला रेड जोन, सरैया टीम बनाम नव युवक संघ, रोमी टीम के बीच खेला गया। जिसमें खबर लिखे जाने तक रोमी की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, संयोजक निशांत सिंह, सचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, कुलदीप रविदास, रामगोविंद सिंह, प्रमोद राणा सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, स्थानीय जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, महामंत्री अजय मेहता, स्थानीय मुखिया सबिता देवी, भाजपा नेता अयोध्या मेहता, किशोरी राणा, नमो खेल श्रृंखला संयोजक बंटी तिवारी, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments