विश्वकर्मा समाज की महिला जिला कमेटी का विस्तार, 27 जुलाई को सावन महोत्सव का आयोजन

विश्वकर्मा समाज की महिला जिला कमेटी का विस्तार, 27 जुलाई को सावन महोत्सव का आयोजन

“आधी आबादी को आधी भागीदारी देगा विश्वकर्मा समाज” – विकास राणा

 संवाददाता नेमतुल्ला 

हजारीबाग : हजारीबाग में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की महिला जिला कमेटी की बैठक स्थानीय भाग्यमणि विवाह भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा ने की, जबकि संचालन महिला जिला महासचिव कौशल्या देवी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष यदु राणा, महासचिव बृजलाल राणा और जिला सचेतक महावीर राणा उपस्थित थे। बैठक में हजारीबाग महिला जिला कमेटी का विस्तार किया गया। साथ ही यह घोषणा की गई कि 27 जुलाई को समाज की महिला कमेटी द्वारा भव्य सावन महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों की सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा, “विश्वकर्मा समाज झारखंड में तेजी से मजबूत हो रहा है। अब समाज में महिलाओं को भी बराबरी की भागीदारी मिलेगी। सभी जिलों में महिला कमेटियों का गठन किया जाएगा।” बैठक में मनोरमा राणा को पुनः जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ सुनीता राणा, देवंती देवी, कविता राणा, निर्मला राणा को उपाध्यक्ष, कौशल्या देवी को महासचिव, पूनम राणा, अंजली राणा को सचिव, चंचला कुमारी को प्रवक्ता सहित अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। बैठक में काजल देवी, रेखा देवी, रीना राणा, बिजली देवी समेत कई महिलाएं शामिल हुईं।

Post a Comment

0 Comments