हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा पौध वितरण कार्यक्रम, झील परिसर में 6 बजे से शुरूपौधारोपण के प्रति जनजागरूकता और हरियाली बढ़ाने का संकल्प

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा पौध वितरण कार्यक्रम, झील परिसर में 6 बजे से शुरू
पौधारोपण के प्रति जनजागरूकता और हरियाली बढ़ाने का संकल्प

संवाददाता नेमतुल्ला 

हजारीबाग : हजारीबाग के लोकप्रिय विधायक माननीय प्रदीप प्रसाद जी द्वारा इस वर्ष भी पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम झील परिसर में प्रातः 6 बजे से शुरू होगा, जिसमें आम जनता को निःशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष प्रदीप प्रसाद ने 1 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने जनसहयोग से सफलतापूर्वक पूरा किया। इस वर्ष भी वे पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह अभियान चला रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान केवल पौधों का वितरण ही नहीं, बल्कि लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। आयोजकों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें और अपने परिवार, मित्रों और समाज में हरियाली की अलख जगाएं। प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही हजारीबाग की असली पहचान और धरोहर है। ऐसे प्रयासों से हम न केवल पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य भी दे सकते हैं। इस अवसर पर आम नागरिकों, समाजसेवियों, छात्रों और पर्यावरण प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है। आइए, हम सब मिलकर इस हरित पहल को सफल बनाएं।


Post a Comment

0 Comments