संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : विधानसभा के पूर्व कांग्रेस उपविजेता डॉ. आरसी मेहता के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से मुलाकात कर जिले की गंभीर जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हजारीबाग में ज़मीन विवाद, एलपीसी और म्युटेशन में गड़बड़ी, भू-माफिया, शराब और ड्रग्स माफिया की बढ़ती गतिविधियों से आम जनता परेशान है। इचाक प्रखंड में रजिस्टर-दो की चोरी के बाद उसमें की गई हेराफेरी की जांच की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान, डैम और तालाबों की ज़मीनों पर भू-माफिया का कब्जा बढ़ रहा है और प्रशासन की निष्क्रियता से स्थिति बिगड़ती जा रही है। ज्ञापन में ब्राउन शुगर व नशा के बढ़ते प्रचलन, जुआघरों की मौजूदगी और महिलाओं की ज़मीनों पर कब्जा करने वाले गिरोह पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि महीने में एक बार जनदरबार लगाकर सीधे जनता की समस्याओं को सुना जाए। इस मौके पर साजिद अली खान, संजय दास, राजकुमार, डॉ. बीके मेहता, भुवनेश्वर महतो, जमशेद खान, राजीव मेहता, माजिद अंसारी, सरफूल हक, गोंदो सोरेन सहित कई नेता उपस्थित थे।
0 Comments