"कौशलयुक्त युवा ही आत्मनिर्भर भारत की नींव" — सचिव रामकिशोर सावंत
हजारीबाग : खपरियावां स्थित सावंत इंटर कॉलेज में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक भव्य और उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी, व्यावसायिक और जीवनोपयोगी कौशलों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना था।
कॉलेज के सचिव रामकिशोर सावंत ने कहा कि आज की शिक्षा प्रणाली में कौशल विकास कोई विकल्प नहीं, बल्कि समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “कुशल और दक्ष युवा ही आत्मनिर्भर भारत की नींव रख सकते हैं और देश को वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर कर सकते हैं।”
कॉलेज के प्राचार्य दीपक कुमार ने कहा कि संस्था का प्रयास है कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें व्यवहारिक, तकनीकी और रोजगारपरक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।
कार्यक्रम में कौशल आधारित मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, छात्र संवाद और लघु फिल्म प्रदर्शन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और विषय की गहराई को बखूबी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं स्थानीय शिक्षाविदों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि अब शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं, बल्कि दक्षता, नवाचार और स्वावलंबन होना चाहिए।
0 Comments