संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग। झारखंड सरकार द्वारा नवनिर्वाचित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव की नियुक्ति पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता सरफराज अहमद ने उन्हें दिल से बधाई देते हुए कहा कि यह निर्णय झारखंड के पिछड़े वर्गों के लिए एक सकारात्मक और मजबूत पहल है।
सरफराज अहमद ने कहा कि जानकी प्रसाद यादव की सामाजिक समझ, राजनीतिक अनुभव और पिछड़े वर्गों के हितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणादायक रही है। उनके अध्यक्ष बनने से यह उम्मीद और भी प्रबल हो गई है कि अब राज्य में पिछड़े वर्गों के अधिकारों, उनके सामाजिक और आर्थिक विकास के मुद्दों पर खुलकर चर्चा होगी और ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, विशेषकर तब जब सामाजिक न्याय और समानता की बात हो। जानकी प्रसाद यादव जैसे अनुभवी व्यक्ति के नेतृत्व में आयोग निश्चित रूप से पिछड़े समाज के हक़ और अधिकारों की रक्षा करने में सफल रहेगा।
सरफराज अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी आभार जताया कि उन्होंने एक कर्मठ और योग्य नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जानकी यादव के नेतृत्व में आयोग पिछड़ा वर्ग के हितों को नई दिशा देगा।
0 Comments