फर्जी आधार का इस्तेमाल कर युवती को होटल ले गये थे प्रशिक्षु डीएसपी
रांची. शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में फंसे प्रशिक्षण डीएसपी अमित कुमार को राज्य सरकार ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है. इससे संबंधित आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, अमित कुमार लोहरदगा में प्रशिक्षण ले रहे थे. इसी दौरान उन पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय से की थी. मामले की जांच पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता को दी गयी थी. जांच के दौरान लड़की द्वारा लगाये गये आरोप को सही पाया गया था. जांच में यह भी पाया गया था कि डीएसपी एक फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर युवती को होटल में ले गये थे. पुलिस मुख्यालय में शिकायत मिलने के बाद डीएसपी द्वारा शिकायत वापस लेने पर दबाव भी बनाया गया था. पुलिस मुख्यालय ने जांच के दौरान पाया था कि डीएसपी के इन कार्यों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. उन्हें पद से निलंबित करने की अनुशंसा सरकार से की गयी थी.
0 Comments