संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के परिसर में बुधवार को एक दिवसीय निःशुल्क कार्डियोलॉजी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों के हृदय रोगियों को विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराना और हृदय संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन सिन्हा ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया। डॉ. सिन्हा ने कहा की हजारीबाग में मरीजों की सेवा कर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। यहां के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं सुबह 10 बजे से करीब देर दोपहर तक चले इस शिविर में दर्जनों मरीजों ने भाग लिया। चिकित्सा के सहयोगी के रूप में रुकसाना, शांति, यास्मिन, पुष्पा, काजल, ललिता मरांडी और विशाल में सहयोगी के रूप में कार्य किया मरीजों के परिजनों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि हजारीबाग में इस तरह की सुपर स्पेशलिटी सुविधा का होना हम सभी के लिए बहुत लाभकारी है। शिविर में मरीजों को मुफ्त ओपीडी कंसल्टेशन, ईसीजी टेस्ट और ब्लड शुगर टेस्ट जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। इसके अलावा उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों की रोकथाम के उपायों और जीवनशैली में सुधार के बारे में भी जागरूक किया गया। अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा की एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग के लोगों को बड़े शहरों जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं यहीं पर उपलब्ध कराना है। यह शिविर हमारी उस सोच का एक हिस्सा है। हम लगातार ऐसे आयोजन करते रहेंगे ताकि लोगों को समय पर विशेषज्ञ परामर्श और इलाज मिल सके।
इस शिविर के सफल आयोजन में अस्पताल के प्रबंधक एवं मार्केटिंग टीम के सदस्यों मनीष जी, राकीब जी, एहसान की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एचजेडबी आरोग्यम प्रबंधन ने यह भी बताया कि भविष्य में हृदय रोगों के साथ-साथ अन्य चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञों के माध्यम से भी निःशुल्क शिविर लगाए जाएंगे।
0 Comments