विधायक बसंत सोरेन के चुनावी वादे से ग्रामीण नाराज़, जर्जर सड़क को लेकर फूटा ग़ुस्साप्रदर्शन कर जताया विरोध, जल्द निर्माण नहीं हुआ तो देंगे धरना

विधायक बसंत सोरेन के चुनावी वादे से ग्रामीण नाराज़, जर्जर सड़क को लेकर फूटा ग़ुस्सा
प्रदर्शन कर जताया विरोध, जल्द निर्माण नहीं हुआ तो देंगे धरना

दुमका : सदर प्रखंड अंतर्गत मुड़भगा पंचायत के ग्रामीण इन दिनों खराब सड़कों की वजह से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। धनवारी चांदनी चौक से बरमसिया और बरमसिया से शहरघाटी होते हुए चिरुडीह तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। गड्ढों से भरी यह सड़क अब जानलेवा साबित हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि विधायक बसंत सोरेन ने चुनाव के दौरान इस सड़क को दुरुस्त कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। वादा पूरा न होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने चांदनी चौक से बरमसिया तक सड़क किनारे विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में अजहर अंसारी, मशकूर अंसारी, आरिफ अंसारी, मंजर अंसारी, शमशेर अंसारी, कुर्बान अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, मुश्ताक, असजद अंसारी, सोनू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। सभी ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments