हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से एक गंभीर मामले को लेकर मुलाकात की।

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से एक गंभीर मामले को लेकर मुलाकात की। 

हजारीबाग : जबरा पावर हाउस के समीप एक व्यक्ति से मोबाइल छिनतई के क्रम में अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला की जानकारी दी। घायल जबरा निवासी प्रदीप प्रसाद रिम्स, रांची में भर्ती है। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। रिम्स के प्रबंधकीय टीम से मैने बात करके बेहतर उपचार के लिए भर्ती करवाने के लिए सहयोग प्रदान की थी।

पुलिस अधीक्षक से दोषियों एवं नशा के कारोबारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की तथा हजारीबाग में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए शांति, सौहार्दपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण स्थापित करने का आग्रह की। जबरा एवं कोर्रा क्षेत्र में पुलिस की गश्ती लगाने की अपील की, ताकि इस प्रकार की घटना पुनरावृति ना हो।

नगर आयुक्त के माध्यम से घटना स्थल पर स्ट्रीट लाइट लगाने की सकारात्मक आश्वासन मिला है।

प्रशासन से इसी आशा के साथ, हम अपेक्षा करते हैं कि दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

Post a Comment

0 Comments