संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : एनएसयूआई हजारीबाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज कुमार मांझी से मुलाकात कर पीजी (स्नातकोत्तर) फिजिक्स विभाग के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितताओं को लेकर चिंता व्यक्त की और तत्काल पुनर्मूल्यांकन की मांग की। एनएसयूआई छात्र नेता अभिषेक राज ने परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया कि विभाग के कुल 70 छात्रों ने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दी थी, जिसमें से 49 छात्रों को एक विषय में प्रमोट कर दिया गया है। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है क्योंकि 75% से अधिक छात्रों को प्रमोट किया गया है, जबकि छात्रों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था।
छात्रों ने बताया कि कई विद्यार्थियों को अत्यंत कम अंक दिए गए हैं, यहां तक कि कुछ छात्रों को तो शून्य अंक प्राप्त हुए हैं, जो पूर्णतः अव्यवहारिक और मनोबल गिराने वाला है। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से आग्रह किया कि उनके उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि उन्हें उनका उचित मूल्यांकन प्राप्त हो सके।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज कुमार मांझी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि छात्रों के हित में एक सप्ताह के भीतर उचित निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराने को लेकर जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मौके पर फिजिक्स विभाग के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपनी आपबीती परीक्षा नियंत्रक के समक्ष रखी। एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
0 Comments