आस्था : सावन की प्रथम सोमवारी पर हजारीबाग यूथ विंग ने किया 51 लीटर दूध, बेलपत्र व पूजन सामग्री का वितरण

आस्था : सावन की प्रथम सोमवारी पर हजारीबाग यूथ विंग ने किया 51 लीटर दूध, बेलपत्र व पूजन सामग्री का वितरण
सेवा शिविर के दौरान गिरे पर्स को सुरक्षित लौटाकर संस्था ने पेश की ईमानदारी और मानवता की मिसाल।
सेवा ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है : चंद्र प्रकाश जैन

हर सोमवारी को जारी रहेगा सेवा कार्य : उपाध्यक्ष विकाश तिवारी 
हजारीबाग : सावन माह की प्रथम सोमवारी के पावन अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर के समक्ष श्रद्धालुओं के बीच 51 लीटर दूध, बेलपत्र और पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ सामग्री को प्राप्त किया।श्रद्धालुगण पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे थे। हजारीबाग यूथ विंग पिछले चार वर्षों से सावन माह के प्रत्येक सोमवारी को श्रद्धालुओं के बीच इस तरह का वितरण कर रही है। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संस्था द्वारा पीतल की लोटनी भी उपलब्ध कराई गई, जिससे लोग पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ दूध अर्पित कर सके।वितरण कार्यक्रम के दौरान कई समाजसेवी और गणमान्य लोग भी उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सेवा में सहभागी बने। सुबह करीब 6.30 बजे कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया था जो लगभग 11:00 तक निरंतर रूप से चलते रहा इस बीच रिमझिम बारिशों ने भी मौसम को और भी सुहाना कर दिया। मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की हमारी टीम सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है। ऐसे वितरण के माध्यम से लोगों की भक्ति और धार्मिक कृत्यों में सहयोग करना और समाज में एकता व सेवा का संदेश देना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सावन की प्रथम सोमवारी की शुभकामनाएं भी दीं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की इस वर्ष सावन माह की सभी सोमवारी को श्रद्धालुओं के बीच दूध,बेलपत्र एवं पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा की हिन्दू धर्म में बेलपत्र और दूध का विशेष धार्मिक महत्व है। यह बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया जाता है। हमारी टीम का प्रयास है की हर श्रद्धालु तक यह सेवा पहुंचे। सेवा शिविर के दौरान संस्था ने मानवता का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। मंदिर परिसर में पूजा के लिए आए एक श्रद्धालु विशाल का पर्स गिर गया था। हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों ने पर्स को सुरक्षित रखा और तत्परता दिखाते हुए उसे सही-सलामत विशाल को वापस कर दिया। इस कार्य के लिए श्रद्धालुओं ने संस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष विकास तिवारी,सचिव रितेश खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संजय कुमार,विकास केशरी,राजेश जैन,कैलाश कुमार, उपाध्यक्ष विकास तिवारी की धर्मपत्नी संचिता तिवारी,शशि साहू सहित कई लोग मौजूद रहें.

Post a Comment

0 Comments