कटकमदाग मुक्ति धाम में हुआ पौधारोपण, 200 पौधे लगाए गएपर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

कटकमदाग मुक्ति धाम में हुआ पौधारोपण, 200 पौधे लगाए गए
पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
हजारीबाग। कटकमदाग मुक्ति धाम परिसर में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू ने की, जिनके नेतृत्व में लगभग 200 पौधे लगाए गए। पौधारोपण का शुभारंभ कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू और कटकमदाग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और शुद्ध वातावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ न केवल वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी छांव और ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।

इस मौके पर कटकमदाग थाना के एसआई दीपक कुमार, रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष बसंत यादव, कमल साव, हीरामन साव, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश राम, परमेश्वर साव, मनीष कुमार, करण कुमार, प्रीतम साव, कौलेश्वर साव, अनि कुमार, अनुराग कुमार, कृष्ण कुमार, प्रवीण कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments