हरियाली ही हमारी असली पूंजी है। हर नागरिक एक पौधा लगाए और उसे परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल करे : – प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा संकल्प लिया है। इस वर्ष उन्होंने 1,51,000 (एक लाख इक्यावन हजार) पौधे लगाने और वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को झील परिसर में आम जनता के बीच पौधों का वितरण किया और सभी से अपने-अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधों का वितरण किया गया, जिनमें आम, अमरूद सहित विभिन्न प्रकार के पौधे शामिल थे। प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग की हरियाली और पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में भी उन्होंने एक लाख पौधों के रोपण का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया। उनके इस कार्य की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की थी। इस वर्ष हरियाली महोत्सव के रूप में चलाए जा रहे इस अभियान की शुरुआत पूर्व में ही कर दी गई थी। इसी क्रम में झील परिसर में हजारों लोगों के बीच पौधों का वितरण किया गया। विधायक प्रसाद स्वयं सुबह 6:00 बजे झील पहुंचे और लगभग दो घंटे तक लगातार नागरिकों के बीच पौधों का वितरण करते रहे। अब तक इस वर्ष करीब 15,000 पौधों का वितरण किया जा चुका है और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेजी से आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों को प्राप्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की उचित देखभाल करेंगे और हजारीबाग को हराभरा बनाएंगे। प्रसाद ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एक-एक पौधे को परिवार के सदस्य की तरह अपनाएं और उसकी देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। हरियाली महोत्सव के इस अवसर पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नागरिकों ने पौधों को प्राप्त करते हुए कहा कि यह पहल हजारीबाग की सुंदरता और पर्यावरण को संरक्षित रखने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
0 Comments