घाघरा फॉल के मृतक के आवास पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, जताया गहरा दुःख

घाघरा फॉल के मृतक के आवास पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, जताया गहरा दुःख

संवाददाता नेमतुल्ला

हजारीबाग : बीते दिनों केरेडारी क्षेत्र के घाघरा डैम जलप्रपात में एक अत्यंत ही दुखद घटना घटी जिसमें यहां नहा रहे हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं का आकस्मिक निधन हो गया। जिसमें एक युवक कटकमदाग प्रखंड के कटकमदाग हरि नगर निवासी आशीष कुमार शामिल हैं जो महज 22 साल के थे और उनका शादी महज आठ दिन पूर्व ही उन्हीं के गांव की लड़की से प्रेम विवाह के तहत हुआ था। मृतक आशीष कुमार झारखंड सरकार के प्रचार गाड़ी में एक एजेंसी के लिए ड्राइवर का काम करते थे। उनके निधन से दो परिवार के साथ पूरे इलाके में शोक का माहौल है ।

रविवार को इनके शोकाकुल परिवार में पहुंचकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मृतक के दादा जगदीश राम, मृतक के पिता देबू राम और मृतक की पत्नी के पिता जोधन राम सहित उनके पूरे परिवारजनों से मिलकर गहरा शोक संवेदना जताया और मृतक को आपदा प्रबंधन से मिलने वाले मुआवजा राशि दिलाने में हरसंभव मदद का भरोसा जताया। उन्होंने ईश्वर से मृतक के आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को अदम्य सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की ।
मौके पर विशेषरूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, कमल साव, बसंत यादव, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश राम, मनोज पासवान, गंगा राम, किशोरी पासवान, कृष्णा मेहता, काशी पासवान, सुखदेव पासवान, अविनाश पासवान, दीपक पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Post a Comment

0 Comments