अग्नि वीर सौरभ शर्मा का सलगावां गांव में पारंपरिक तरीके से स्वागत, समाजसेवी-मुखिया सहित ग्रामीणों ने किया सम्मान।
हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत ग्राम सलगावां में ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटे अग्नि वीर जवान सौरभ शर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। गांव की बेटियों ने तिलक लगाकर, आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
यह अभिनंदन समारोह समाजसेवी महेंद्र कुमार मिश्र एवं पत्रकार लखन कुमार की पहल पर आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार ओझा एवं पंचायत की मुखिया मधु रानी उपस्थित थीं। उन्होंने अग्नि वीर जवान सौरभ शर्मा, उनके पिता मनोहर शर्मा एवं माता गीता देवी को माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया और सौरभ शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सौरभ ने कहा कि यह सफलता उन्हें कड़ी मेहनत, संघर्ष और माता-पिता की प्रेरणा से मिली है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
समाजसेवी महेंद्र कुमार मिश्र ने देश के वीर जवानों की शौर्यगाथा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार लखन कुमार ने किया। इस अवसर पर विनय सिंह, नरेश प्रसाद, सुरेश राम, निर्मल प्रसाद, श्याम लाल प्रसाद, दीपक पासवान, अमरजीत, सोनू, गोलू, विशाल, राजा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं एवं युवा मौजूद रहे।
0 Comments