संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : जी.एम.इंटर महाविद्यालय इचाक की छात्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 कला संकाय में प्रखंड टॉप की। विदित हो कि 5 जून 2025 को प्रकाशित 12वीं कक्षा का कला संकाय के परिणाम में जी.एम.इंटर महाविद्यालय इचाक की छात्रा नैना कुमारी, पिता तिलेश्वर मेहता ,ग्राम बरका कला ने जिले में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ प्रखंड की टॉपर रही। वही जी. एम.इंटर कॉलेज इचाक की ही दूसरी छात्रा प्रिया कुमारी, पिता अशोक प्रसाद मेहता, ग्राम बरकाकाला ने प्रखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त की। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही दोनों छात्राओं के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता का आशीर्वाद एवं महाविद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन को बताया। प्राचार्य शंभू कुमार ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हमारा महाविद्यालय ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को हमेशा से निखारने का काम किया है। सचिव विनय कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों को हमारा महाविद्यालय के कैरियर के निर्माण में हर प्रकार की मदद करने के लिए प्रयत्नशील है। महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी काफी मेहनती और लगनशील दिखाई दे रहे हैं। महाविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे आने का मौका देती है चाहे वह मेडिकल का क्षेत्र हो या शिक्षा का विद्यार्थियों को अपना करियर पर हमेशा दिशा निर्देश देती रहती है ताकि विद्यार्थी अपने मंजिल को पा सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रत्नेश कुमार राणा,संजीत कुमार,रवि कुमार,संगम कुमारी,ज्योति बाला,अजित हांसदा, प्रिया कुमारी,राजकुमार सिंहा,सुनीता टोप्पो का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments