जय श्री श्याम की जयकारों के बीच हुआ शीतल शरबत का वितरण, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम.

जय श्री श्याम की जयकारों के बीच हुआ शीतल शरबत का वितरण, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम.
संवाददाता नेमतुल्ला 

हजारीबाग : श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हजारीबाग के महावीर स्थान चौक के निकट संपन्न हुआ, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के बीच नि:शुल्क शीतल शरबत वितरित किया गया। इस पुण्य कार्य में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्याम भक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित हुआ।
यह कार्यक्रम श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा बीते कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। आयोजक मंडली के सदस्यों का कहना है कि वे इस आयोजन को सेवा और समर्पण भाव से करते हैं, क्योंकि उनका विश्वास है कि वे केवल माध्यम हैं, सारा कार्य तो स्वयं बाबा श्याम की प्रेरणा से होता है। उनकी भावना रहती है कि इस चिलचिलाती गर्मी में निर्जला व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को थोड़ी राहत मिले और बाबा श्याम की कृपा सब पर बनी रहे उल्लेखनीय है कि श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार पिछले तीन वर्षों से प्रभु श्री श्याम के भजन संध्या का आयोजन भी कर रहा है, जो भक्तों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो चुका है। इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष दिनांक 24 अगस्त को मुनका बगीचा स्थित प्रांगण में चतुर्थ श्री श्याम मनुहार महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्याम प्रेमियों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक पर्व के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन कलाकार आमंत्रित किए जा रहे हैं। वे प्रभु श्री श्याम के मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर करेंगे और उपस्थित श्रद्धालु श्याम भक्ति में झूम उठेंगे। आयोजन को सफल बनाने में कीर्तन परिवार के केवल नौ समर्पित युवक अपनी मेहनत और भक्ति से रात-दिन जुटे हुए हैं। उनका एक ही मंत्र है हम तो बस सजाते हैं, करते तो बाबा श्याम हैं और वे ही करते रहेंगे। ऐसे आयोजन समाज में न केवल भक्ति और सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी सच्चे संस्कार और समर्पण का संदेश देते हैं।

Post a Comment

0 Comments