पसई में आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना सुल्ताना टीम, फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद

पसई में आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना सुल्ताना टीम, फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद
ग्रामीण क्षेत्र में भी क्रिकेट के प्रति बढ़ रहा है युवाओं का जुनून : मनीष जायसवाल
हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला

हजारीबाग : कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पसई में आयोजित प्रखंड स्तरीय आनंद क्रिकेट टूर्नामेंट सिजन 5 का फाइनल मुकाबला रविवार को सुल्ताना बनाम बानादाग टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्ताना की टीम ने कुल 12 ओवर में 135 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बानादाग की टीम ने 9 विकेट खोकर 12 ओवर में 120 रन बनाकर सिमट गई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बैटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रिकेट खेल के प्रति लोगों का उत्साह और जुनून देखा जा रहा है। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए आयोजक समिति की सराहना की। कहा कि किसी भी मैच में दर्शकों की भीड़ खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करता है, जो यहां देखने को मिल रहा है। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा जताया। उपस्थित अन्य अतिथियों ने टूर्नामेंट के विजेता टीम को सिल्ड के साथ 10 हजार नगद व उप विजेता टीम को 5 हजार पुरस्कार प्रदान कर हौसलाअफजाई की। आयोजन समिति के आनंद राणा ने कहा कि इस प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग ली। यह आयोजन पिछले 5 वर्षों से हो रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में छुपे प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर आगे बढ़ना है। मैच का काॅमेंट्री राजेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, मुखिया परमेश्वर गोप, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, पूर्व उप मुखिया सागर कुमार, शेखर सिन्हा, विनोद प्रसाद, राजेंद्र यादव, आयोजन समिति के मुकेश कुमार उर्फ गगन, धीरज राणा, भुनेश्वर कुशवाहा, साबिर आलम, मोहम्मद अफताब, मनोज कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

*इन्हें भी किया गया पुरस्कृत :*

 आज के मैच में मैन ऑफ द मैच सुल्तान के सलीम को दिया गया। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर के लिए सुनील कुमार, बेस्ट बैट्समैन के लिए मोहम्मद इकबाल, बेस्ट फील्डर के लिए मोहम्मद समीर, बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड रमेश 11 पसई को व मैन ऑफ़ द सीरीज मोहम्मद आफताब को प्रदान किया गया।
-------

Post a Comment

0 Comments