संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस उप विजेता और सामाजिक कार्यों में अग्रणी डॉ. आर.सी. मेहता और उनकी धर्मपत्नी रजनी मेहता की वैवाहिक जीवन की 34वीं वर्षगांठ आज बड़े ही सादगीपूर्ण और आत्मीय वातावरण में मनाई गई। इस शुभ अवसर पर स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों, शिक्षकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। डॉ. मेहता और उनकी पत्नी ने इस मौके पर सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्यार और आशीर्वाद ही उनकी प्रेरणा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाइयाँ प्रेषित कीं। डॉ. मेहता ने इस मौके पर कहा कि समाज की सेवा और जनकल्याण ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा है, और उन्हें खुशी है कि उनकी धर्मपत्नी ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया है।कार्यक्रम में आए मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी और इस मौके को यादगार बनाने के लिए एक छोटा सा केक भी काटा गया। इस अवसर पर डॉ. मेहता ने सभी को धन्यवाद देते हुए समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
0 Comments