रांची में चोरों ने दर्ज की पुलिस में शिकायत, पकड़ाने पर ग्रामीणों द्वारा पीटे जाने का आरोप

रांची में चोरों ने दर्ज की पुलिस में शिकायत, पकड़ाने पर ग्रामीणों द्वारा पीटे जाने का आरोप
रांची : से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां चोरी करने घुसे चोरों ने खुद अपनी पिटाई की शिकायत पुलिस से कर दी। उन्होंने ग्रामीणों पर मारपीट करने और सामान छीनने का आरोप लगाया है। घटना 4 जून की रात की है। आसनसोल निवासी विजय कुमार ने जगन्नाथपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह अपने 5 साथियों कमलेश चौहान, पंकज डोम, जान सिंह, माडू चौहान और करन चौहान के साथ सत्यारी टोली स्थित एक घर में चोरी करने घुसा था। 

चोरों का कहना है कि घर की अलमारी से उन्होंने सोने की चेन और नगद पैसे निकाले ही थे कि इतने में घर का मालिक जाग गया और शोर मचाने लगा। उसे चुप कराने के लिए चोरों ने पहले उसका मुंह दबाया, फिर पास के कुएं तक ले जाकर डुबोने की कोशिश की। इसी दौरान शोर सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए। सभी चोर भागने लगे, लेकिन चार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इनमें विजय, कमलेश, पंकज और जान थे। 2 दो चोर मौके से फरार हो गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की जमकर पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता विजय कुमार ने बताया कि उसकी पिटाई में हाथ टूट गया है, जबकि बाकी साथियों को भी चोटें आई हैं। इस अनोखे मामले में चोरों ने खुद थाने पहुंचकर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया और उनका पैसा भी निकाल लिया गया। हालांकि, अंधेरे की वजह से वे किसी ग्रामीण को पहचान नहीं सके। पुलिस अब चोरों की शिकायत पर भी जांच कर रही है, जबकि उनके खिलाफ चोरी की कोशिश का मामला पहले से दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments