हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बक्सपुरा गांव में अयूब रशीदी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद, गरीब एवं अशहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों को उम्दा गुणवत्ता के कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें सर्द मौसम में राहत मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सचिव मौलाना शकिलूर्रहमान ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि अयूब रशीदी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट पिछले लगभग 15 वर्षों से लगातार समाजसेवा के कार्यों में लगा हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य और राहत कार्यों के साथ-साथ ठंड के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम ट्रस्ट की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचाना ही ट्रस्ट का मकसद है और आगे भी यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर ने दारुल उलूम क़ासिमिया अशरफाबाद, बक्सपुरा के नाज़िम-ए-आला एवं जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना शकिलूर्रहमान कासमी के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य गरीब और बेबस लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं।
कार्यक्रम में मौलाना काफ़िलुर्रहमान क़ाज़ी, शहर हजारीबाग ने अपने वालिद के कार्यों को याद करते हुए उन्हीं के तर्ज़-ए-अमल पर आगे भी काम करने का संकल्प लिया। उनके साथ मौलाना अकीलुर्रहमान, उमर रहमान, सोहेल रहमान एवं मौलाना इनामुल हक कासमी ने भी अपने हाथों से कंबल वितरित किए। वहीं दारुल उलूम कुसमा के मदर्रिसीन हाफ़िज़ मुर्शीद, हाफ़िज़ सरवर, मौलाना खुर्शीद, फ़ुज़ैल अरहम और मास्टर अकबर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments