रांची : रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन 3 जुलाई को होने वाला है। इसका लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करने वाले हैं। इसे लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। नगर निगम और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने पिस्का मोड़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क किनारे लगे मछली बाजार, सब्जी के ठेले और छोटी दुकानों को हटाया गया। ऐसे में जो दुकानदार खुद से नहीं हटे उन्हें प्रशासन और नागिन की टीम ने सख्ती से हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकान समेट ली और निगम का साथ दिया।
बता दें कि इस इलके में अक्सर जाम लगता है। ऐसे में आम लोगों को काफी दिक्कत होती है। सड़क ने किनारे अवैध तरीके से लगें ठेले और दुकानें ट्रैफिक में रुकावट बन जाते हैं। ऐसे में यहां से लगातार नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। लेकिन इसके लिए रास्तों पर कोई अतिक्रमण नहीं होना जरूरी है। ऐसे में लोगों से यह अपील की गई है कि वह प्रशासन का सहयोग करें और खुद भी रास्ता खाली रखें।
0 Comments