हजारीबाग : सांसद तीर्थ दर्शन योजना के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के पश्चात माँ विंध्यवासिनी धाम में माँ के भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही प्रभु श्री राम के अयोध्या नगरी का भी दर्शन किए ।
पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न इस दिव्य यात्रा के उपरांत तीर्थयात्री सकुशल नृसिंह स्थान मंदिर पहुंचे ग्रामीणों बताया कि सभी श्रद्धालुओं का ढोल- बाजे के साथ स्वागत एवं अभिवादन कर पूरे गांव का भ्रमण किया गया ।
सकुशल घर लौटे श्रद्धालुओं ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया और नृसिंह स्थान के पावन धरती से उन्हें तीर्थ यात्रा कराने के लिए धन्यवाद दिया। यात्रियों ने बताया कि यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक रूप से समृद्ध रही बल्कि हम सभी के लिए अविष्करणीय और अनुभवों से भरी थी। तीर्थ यात्रियों के लौटने पर नृसिंह स्थान सहित उनके गांवों में उत्साह का माहौल दिखा और ग्रामीणों ने मिलकर अपने बुजुर्गों और पड़ोसियों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया ।
इस स्वागत समारोह में विशेष रूप से कटकमदाग के उप प्रमुख विमल प्रसाद गुप्ता, खपरियावा पंचायत के मुखिया राजेश गुप्ता, वार्ड सदस्य तिलेश्वर साव, भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र साव , सिद्धेश्वर साव, संजय पासवान, सोनू सिंह, सीताराम साव, रंजीत साव, विशाल वर्मा, सुबोध वर्मा, अनिल साव सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।
0 Comments