मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण समापन पर समाजसेवी सरफराज अहमद ने प्रशासन को दिया धन्यवाद

मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण समापन पर समाजसेवी सरफराज अहमद ने प्रशासन को दिया धन्यवाद

 संवाददाता नेमतुल्ला 
हजारीबाग। मोहर्रम पर्व के अवसर पर हजारीबाग में शांति, सद्भाव और अनुशासन के साथ ताजिया जुलूस का समापन हुआ। इस सफल आयोजन को लेकर समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सरफराज अहमद ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और तमाम थाना प्रभारियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।
सरफराज अहमद ने कहा कि हजारीबाग जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक (एसपी), उपायुक्त (डीसी) समेत सभी थाना क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने पूरे मोहर्रम पर्व के दौरान बेहतरीन तालमेल और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने विशेष रूप से जुलूस मार्गों की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और साफ-सफाई के लिए नगर निगम कर्मियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का महीना बलिदान, सब्र और अमन का पैगाम देता है। हजारीबाग की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली, जहां सभी समुदायों के लोगों ने आपसी सहयोग और भाईचारे का परिचय दिया।
सरफराज अहमद ने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों में प्रशासन और आम जनता के बीच समन्वय बहुत आवश्यक होता है, और हजारीबाग ने यह साबित कर दिखाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह शांति और सौहार्द का वातावरण कायम रहेगा।

Post a Comment

0 Comments