दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर का तीसरा प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया

दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर का तीसरा प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया 

हजारीबाग : दक्षिणेश्वरी महाकाली दस महाविद्या शक्तिपीठ (दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर ) के प्राणप्रतिष्ठा का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया l अहले सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा जो संध्या आरती के उपरांत महाभोग वितरण तक जारी रहा l बताते चलें की दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर सुबह 9:00 बजे से पूजा अर्चना , 3:00 बजे से दीपदान , 4:00 से महिला समूह के द्वारा कीर्तन संध्या , 6:00 बजे श्मशान काली मंदिर पुजारी बिट्टू बाबा एवं काली मंदिर पुजारी शिवम पंडित के द्वारा महाआरती के उपरांत महाप्रसाद वितरण एवं रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया l ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में 6 जुलाई को काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा के साथ साथ शिव परिवार, राम दरबार, दस महाविद्या, पंच मुखी हनुमान , बटुक भैरव ,भगवान भास्कर , दुर्गा माता , नवग्रह समेत अन्य देवी देवताओं का मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था l आयोजन को लेकर दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार प्रधान ने कहा दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवपुरी सहित हजारीबाग के श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया मां काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे वर्षगांठ पर मुहल्ले के लोगों ने एक परिवार रूप में एकत्र होकर धूमधाम से वर्षगांठ मनाया l आगे उन्होंने कहा कि मंदिर में होने वाले हर पूजनोत्सव को शिवपुरी के श्रद्धालु उत्सव के रूप में मनाते हैं जो एक वृहद परिवार की पहचान है l मौके पर डॉ प्रो प्रदीप कुमार प्रधान, मोहर दास, शंकर प्रसाद अम्बाष्टा , समाजसेवी प्रशांत कुमार प्रधान, दिवाकर कुमार , समाजसेवी निशांत कुमार प्रधान, सुधा प्रधान, सोनम प्रिया, मिताली रश्मि, लक्ष्मी देवी सहित शिवपुरी मुहल्ले के साथ साथ शहर के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments