शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु उपायुक्त ने की कस्तूरबा विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा।

शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु उपायुक्त ने की कस्तूरबा विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा।

 संवाददाता नेमतुल्ला

हजारीबाग : जिले में संचालित शैक्षणिक योजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, समग्र शिक्षा अभियान एवं पीएम पोषण योजना की गहन समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने निम्न निर्देश जारी किए:

1. शैक्षणिक प्रदर्शन मूल्यांकन: सभी कस्तूरबा विद्यालयों से पिछले पाँच वर्षों का मैट्रिक परीक्षाफल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जिन विद्यालयों का शैक्षणिक प्रदर्शन कमजोर है, वहाँ छात्राओं को मेंटरशिप प्रदान किया जाएगा।

2. गिरते नामांकन व उपस्थिति पर चिंता: जिन छात्राओं की उपस्थिति लगातार क्षीण हो रही है, उनके मामलों का केस स्टडी तैयार कर विश्लेषण करने का निर्देश दिया गया।

3. आधारभूत संरचना की समीक्षा: विद्यालयों की आधारभूत संरचना का गैप एनालिसिस कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता की समिति गठित की गई।


4. बायोमेट्रिक उपस्थिति का अनुश्रवण: शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की निगरानी को सख्त करते हुए अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया गया।

5. यू-डायस एवं ई-विद्यावाहिनी प्रविष्टि: यू-डायस एवं ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर सभी संबंधित डेटा को समय पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से चलकुशा, चौपारण, दारू, केरेडारी एवं कटकमदाग में कार्य में तेजी लाने को कहा गया।

6. शून्य एवं न्यून नामांकन वाले विद्यालय: ऐसे विद्यालयों की वस्तुस्थिति का आकलन कर ग्राम स्तर पर बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

7. विद्यालय भ्रमण: सभी संकुल/प्रखंड साधन सेवी को निर्धारित संख्या में विद्यालय भ्रमण कर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

8. पाठ्यपुस्तक वितरण: अब तक 928 विद्यालयों द्वारा पाठ्यपुस्तक वितरण की प्रविष्टि की गई है, शेष विद्यालयों को तीन दिन के भीतर ई-विद्यावाहिनी पर अद्यतन करने को कहा गया।

9. पीएम पोषण योजना: स्वास्थ्य जांच, पेंशन तथा आयरन-फोलिक एसिड वितरण की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।

10. पौधारोपण एवं ईको क्लब: मात्र 441 विद्यालयों द्वारा पौधारोपण किया गया है। सभी विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप पौधे लगाने एवं ईको क्लब गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments