दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिले सांसद मनीष जायसवालगुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिले सांसद मनीष जायसवाल
गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

संवाददाता नेमतुल्ला 


हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झारखंड के वरिष्ठ नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे गुरुजी की तबीयत जानने के लिए सांसद जायसवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। सांसद जायसवाल ने गुरुजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि शिबू सोरेन जी झारखंड की आत्मा और आदिवासी समाज के गौरव हैं। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन की आज भी समाज को आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गुरुजी जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटें। गौरतलब है कि शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है। सांसद जायसवाल की यह संवेदनशील पहल राजनीतिक परे जाकर एक सकारात्मक संदेश देती है।

Post a Comment

0 Comments