सीआईओ बन्हा इकाई ने अलहुदा स्कूल से किया अभियान का शुभारंभ
हजारीबाग। चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (सीआईओ) बन्हा इकाई द्वारा 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक चलने वाले एक राष्ट्रव्यापी पर्यावरण जागरूकता अभियान "मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ" की शुरुआत अलहुदा स्कूल के प्रांगण से की गई। इस अभियान का उद्देश्य देशभर में 10 लाख पौधे लगाना और बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और प्रेम की भावना विकसित करना है।
अभियान की संयोजक माजदा फरहत हैं, जबकि नईमा कौसर और नजराना परवीन सह-संयोजक की भूमिका निभा रही हैं। इनके नेतृत्व में बच्चों को प्रकृति की रक्षा हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत बच्चे स्कूलों, मदरसों, मस्जिदों, पार्कों और घरों के आसपास पौधारोपण करेंगे और उनकी देखभाल भी स्वयं करेंगे। साथ ही विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं जैसे कि क्विज, निबंध, पेंटिंग, पोस्टर व रील मेकिंग आयोजित की जाएंगी। पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली, प्रकृति भ्रमण, हरित शपथ समारोह आदि भी किए जाएंगे।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सीआईओ ने इस अभियान में सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों, स्कूल प्रशासकों और धार्मिक नेताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है, ताकि वृक्षारोपण को एक राष्ट्रीय सेवा का उद्देश्यपूर्ण कार्य बनाया जा सके।
0 Comments