यूसेट के 7 छात्रों का मैथ कोडर्स प्रा. लि. में चयन, कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में मिली सफलतानिकट भविष्य में अन्य कंपनियों के प्लेसमेंट ड्राइव भी प्रस्तावित

यूसेट के 7 छात्रों का मैथ कोडर्स प्रा. लि. में चयन, कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में मिली सफलता
निकट भविष्य में अन्य कंपनियों के प्लेसमेंट ड्राइव भी प्रस्तावित
हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में 30 जून 2025 को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट) के सात विद्यार्थियों का चयन मैथ कोडर्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग से कोशिका कुमारी और श्रुति कुमारी जायसवाल, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से अंजलि कुमारी चौधरी, मोनी कुमारी, पूजा कुमारी मुर्मू और संस्कार किशन, तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से विकास कुमार गुप्ता शामिल हैं। यूसेट के निदेशक डॉ. आशीष कुमार साहा ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. अर्चना रीना धान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में एंबिएंट साइंटिफिक कंपनी और केपी रिलायबल टेक्निक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी प्लेसमेंट ड्राइव प्रस्तावित है, जिससे और अधिक छात्रों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। यूसेट की इस उपलब्धि से छात्रों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments