हजारीबाग के सभी 13 ब्लॉक से चयनित कुल 270 आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पर दो दिवसीय रिफ्रेशर कार्यशाला संपन्न

हजारीबाग के सभी 13 ब्लॉक से चयनित कुल 270 आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पर दो दिवसीय रिफ्रेशर कार्यशाला संपन्न

 संवाददाता नेमतुल्ला 
हजारीबाग : समाज कल्याण विभाग, विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 जून से 12 जुलाई 2025 तक कुल 6 बैचों में हजारीबाग की कुल 270 सेविकाओं का "प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा (ECE) " और नो-कॉस्ट लो-कॉस्ट सामग्री निर्माण हेतु दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की समझ को सुदृढ़ करना था और साथ ही उन्हें निम्न लागत सामग्री निर्माण हेतु सक्षम बनाना था जिससे सेविकाएं अपने अपने आंगनवाड़ी केंद्रों में दैनिक आधार पर "नन्हे कदम और आधारशिला" पाठ्यक्रम आधारित रूटीन अनुसार गतिविधियों का बेहतर तरीके से संचालन कर सकें। इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चे का पूर्ण विकास होगा और साथ ही वह दैनिक आधार पर केंद्र में आने हेतु उत्साहित रहेंगे। प्रशिक्षण के सफल आयोजन और इसका सही इंप्लीमेंटेशन के लिए प्रशिक्षण स्थल पर महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं कई ब्लॉकों जैसे बढ़ी, चुरचू और बडकागांव के प्रशिक्षण स्थल में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के द्वारा वेन्यू में पहुंचकर इसका जायजा लिया और साथ ही सेविकाओं से बात भी की गई। प्रशिक्षण के दौरान विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के जिला स्तरीय टीम से मुख्य प्रशिक्षण के रूप में श्री अदीब बशर, वहीं सहायक प्रशिक्षक के रूप में सत्यम कुमार, किसन कुमार और, विनीता मौजूद रहीं। प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेने के दौरान सेविकाओं ने प्रत्येक 6 महीने में इस प्रकार के प्रशिक्षण के आयोजन करने हेतु इसकी मांग रखी। साथ ही महिला प्रवेक्षिकाओं ने ब्लॉक की अन्य सेविकाओं को भी प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया । प्रखंड विकास पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अपने वक्तव्य के दौरान सभी सेविकाओं का मनोबल बढ़ाया और आने वाले समय में क्लस्टर व परियोजना स्तर पर बेहतर कार्य करने वाली सेविकाओं को चिन्हित कर उन्हें जिला स्तर पर पुरुष्कृत करने की भी बात कही। साथ ही इस प्रकार के बेहतर प्रशिक्षण के लिए टीम विक्रमशिला का धन्यवाद किया ।

Post a Comment

0 Comments