उपायुक्त और जिला खनन पदाधिकारी से किया कार्रवाई की मांग
लीज अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से माइनिंग कार्य मेसर्स रैमकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा जारी
हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग। हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड के कोनहरा कलां में पत्थर खनन को लेकर विवाद सामने आया है। मेसर्स रैमकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के निदेशक निलेश रंजन और रंजीत कुमार के खिलाफ बुधवार को कोनहारा कलां के रैयतों ने जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।
भूमि मालिकों का कहना है कि इन निदेशकों ने वर्ष 2015 में उनके साथ एकरारनामा कर 4.50 एकड़ जमीन पर 10 वर्षों के लिए पत्थर खनन की लीज ली थी, जिसकी अवधि 15 मई 2025 को समाप्त हो चुकी है। अब बिना उनकी सहमति के लीज का नवीकरण कराने की कोशिश की जा रही है।
रैयतों ने यह भी आशंका जताई है कि कंपनी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर या कागजात के सहारे पुनः लीज नवीकरण हेतु आवेदन दिया जा सकता है या दिया जा चुका है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े को रोका जाए और संबंधितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
आवेदन में खाता संख्या 40, 56, 37, 55, 22, 47, 35, 29, 53 एवं 23 और प्लॉट संख्या 837, 838, 839, 1000, 1001, 1002,1003, 1005, 1007, 1008, 1009, 1010 एवं 1013 कुल 4.50 एकड़ जमीन का उल्लेख किया गया है, जिस पर खनन लीज रोकने की मांग की गई है। रैयतों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी सौंपा है।
वहीं झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य यासीन खान ने कहा कि
कोनहरा कलां के रैयत अपनी समस्याओं को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया है। कहा कि रैमकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड को 10 वर्ष के लिए खनन की अनुमति मिली हुई थी जो पिछले महिने 15 मई 2025 को खनन अवधि समाप्त हो गई है। उसके बावजूद रैमकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा है इसी की शिकायत को लेकर रैयत जिला खनन पदाधिकारी के पास आवेदन सौंपा। इसके पूर्व भी बिते 10 जून 2025 को रैयत और भूस्वामियों ने हजारीबाग उपयुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा और मांग किया कि लीज अवधि समाप्त होने के बावजूद रैमकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसकी जांच कर अविलंब उसे बंद किया जाए।
जिला खनन पदाधिकारी ने आवेदन प्राप्त होने की बात स्वीकार किया है मगर इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से मनाही किया।
इस मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य यासीन खान, कोनहरा कलां के सदर मो. हफीज, रैयतों में मो. मकबुल, मो. माफील, मकुब, राजकुमार और शहादत अंसारी शामिल थे।
0 Comments