हजारीबाग: अवैध हथियार कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार पार्ट्स व नकदी बरामद

 अवैध हथियार कारोबार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार पार्ट्स व नकदी बरामद

संवाददाता नेमतुल्ला 


हजारीबाग :  दिनांक 12 जून 2025 को अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना मिली कि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्रांतर्गत चिश्तिया मोहल्ला में कुछ लोग अवैध हथियार व गोली की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद (भा.पु.से.) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी के दौरान पुलिस को देख कुछ लोग भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान बिष्टु उर्फ मो० अशरफ खान (32 वर्ष), निवासी जैन मंदिर गली, हजारीबाग के रूप में हुई। उसके पास से जिंदा गोली बरामद की गई। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर बिजली ऑफिस के पास झाड़ी से एक सफेद झोले में छुपाकर रखे गए अर्ध-निर्मित हथियार व उनके पुर्जे बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अवैध हथियारों का निर्माण कर रामगढ़ के श्रीवास्तव ग्रुप के मो० आरिफ खान उर्फ शेरु को बेचता था। छापामारी में शेरु के पास से एक डायरी, विभिन्न बैंक रसीदें और ₹1,40,000 नकद बरामद हुए। डायरी में हथियार खरीद-बिक्री व पैसों का लेखा-जोखा दर्ज था।इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 3 मोबाइल, 2 जिन्दा गोली, पिस्टल के विभिन्न पार्ट्स, 2 बैरल, 2 स्लाइड, पुराने औजार व अन्य सामग्री बरामद की है। मामला बड़ा बाजार ओपी में दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध हथियार गिरोह पर बड़ी चोट मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments