संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत पुराना थाना के समीप विगत 10 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से न केवल घरेलू कामकाज प्रभावित हुआ, बल्कि व्यवसाय भी बाधित हो गया। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख कुमारी बिनीता से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। प्रमुख ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और ग्रामीणों के साथ विभागीय कार्यालय पहुंचकर 25 केवीए क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया। ट्रांसफार्मर स्थापित होने के बाद प्रमुख कुमारी बिनीता ने इसका उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि "जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम हमेशा क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं की बहाली के लिए तत्पर हैं।" उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से शंकर साव, सुरेश साव, गनू पासवान, हेमराज कुमार, सुदामा कुमार, विनोद साव, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, राजू साव सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रमुख के प्रयासों की सराहना की और उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह उनकी समस्याओं का समय पर समाधान होता रहेगा।
0 Comments