अमन कॉलोनी में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़

अमन कॉलोनी में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़

32 टीमों की भागीदारी, स्टेट और नेशनल स्तर के खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
हजारीबाग : हजारीबाग के अमन कॉलोनी स्थित पांडू तालाब मैदान में दूधिया रोशनी से जगमगाते नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 10 जून से किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है, जिनमें बड़कागांव, बादाम, सरम, पगमाल, मटवारी, पुलिस लाइन, हजारीबाग शहर, रोमी, पेलावल सहित कई क्षेत्रों की टीमें शामिल हैं।

टूर्नामेंट में स्टेट और नेशनल स्तर के टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे खेल का स्तर और रोमांच काफी ऊंचा हो गया है। हर दिन का मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होता है और देर रात तक खेल चलता है।

खेल के निर्णायक के रूप में नाज़िश, राजन, दाऊद और राशिद ताज बेहतरीन अंपायरिंग कर रहे हैं। वहीं कॉमेंट्री मंच पर रोमांच बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लोकप्रिय कमेंटेटर शरीफउल्लाह उर्फ गुड्डू (खुटरा) और उनके सहयोगी रमीज। स्कोरिंग की जिम्मेदारी शाकिब और मो० आमिर निभा रहे हैं।

आयोजन की कमान युवा समाजसेवियों की टीम ने संभाली है, जिसमें साबिर अली, नाजी अख्तर, नवाजिश हुसैन, राशिद खान, एमडी राजन, साहिल खान, एमडी दाऊद, ताज हुसैन जैसे नाम प्रमुख हैं।

विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है।

Post a Comment

0 Comments