हज़ारीबाग पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर सहित 5 उग्रवादी किए गिरफ़्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

हज़ारीबाग पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर सहित 5 उग्रवादी किए गिरफ़्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 संवाददाता नेमतुल्ला 
हजारीबाग। दिनांक 12 जून 2025 की रात लगभग 9:00 बजे तरहेसा जंगल स्थित घाटगोसाई क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 7-8 सदस्य अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी शाखा की सहायता से सटीक सूचना संकलन कर सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत जी उर्फ अवधेश सिंह सहित 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से अत्याधुनिक हथियारों सहित भारी मात्रा में कारतूस, मोबाइल, पर्चा एवं अन्य सामग्री बरामद की गई। बरामदगी में एक अमेरिकन एम-4 कार्बाइन राइफल, पिस्टल, देसी कट्टा, 303 रायफल की गोलियां, 9 मोबाइल फोन और टीएसपीसी के पर्चे शामिल हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों में चतरा, पलामू और हजारीबाग जिले के निवासी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ केरेडारी थाना में कांड संख्या 114/25, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई से पुलिस ने बड़कागांव अनुमंडल क्षेत्र में संभावित बड़ी घटना को विफल कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह अभियान पुलिस की सशक्त सूचना तंत्र और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।

Post a Comment

0 Comments