विधायक ने किया स्टॉलों का निरीक्षण, आयोजकों को दी भव्य आयोजन की शुभकामनाएं
संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : जीतो लेडीज़ विंग, हजारीबाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित मेगा इवेंट उड़ान 3.0 का समापन समारोह रविवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
विधायक प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पूरे मेले का निरीक्षण किया और विभिन्न स्टॉलों पर जाकर महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को सराहा। उन्होंने महिलाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन वास्तव में समाज में नारी शक्ति के सशक्त रूप को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा की उड़ान 3.0 नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जिस आत्मबल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनके उत्पादों को मंच देकर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आयोजक मंडली इस हेतु बधाई की पात्र है विधायक ने कार्यक्रम की आयोजक मंडली से संवाद भी किया और उनके उत्साह, कार्यकुशलता एवं सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने आयोजकों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन हजारीबाग जैसे शहर को भी एक नई पहचान देते हैं। इस अवसर पर जीतो लेडीज़ विंग की ओर से विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया गया। आयोजक मंडली ने उनके आगमन को गौरव की बात बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समापन समारोह में भीड़ का उत्साह देखने लायक था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को मंच दिया बल्कि पूरे शहर को एकजुट कर दिया। उड़ान 3.0 अब अपने पीछे सशक्तिकरण, सहभागिता और सामाजिक समरसता की एक प्रेरणादायक छाप छोड़ गया है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments