हजारीबाग में ‘ए’ डिवीजन फुटबॉल लीग का शुभारंभ, 24 टीमों ने लिया भाग

हजारीबाग में ‘ए’ डिवीजन फुटबॉल लीग का शुभारंभ, 24 टीमों ने लिया भाग
हजारीबाग फुटबॉल एकेडमी ने उद्घाटन मैच में मटवारी क्लब को 2-0 से दी मात


 हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला


हजारीबाग : हजारीबाग जिला फुटबॉल संघ के पुराने सदस्यों, पूर्व खिलाड़ियों एवं वरिष्ठ रेफरीज के प्रयास से ‘ए’ डिवीजन फुटबॉल लीग का भव्य शुभारंभ मंगलवार को कर्जन ग्राउंड, हजारीबाग में हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया है, जो आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।

उद्घाटन मैच हजारीबाग फुटबॉल अकैडमी और मटवारी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग फुटबॉल अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों को आकर्षक मुकाबला देखने को मिला।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हजारीबाग के जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने, अनुशासन बनाए रखने और जिले का नाम रोशन करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल जैसे खेल युवा ऊर्जा को सही दिशा देने का माध्यम बन सकते हैं।

इस अवसर पर मंच पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें नजरुल हसन, अशोक भट्टाचार्य, सरफराज अहमद, लाल किशोर प्रसाद, धनेश्वर गोप, मनोज राम, अशोक कुमार, सुरेंद्र शुक्ला, अनवर हुसैन, अभय पासवान, अबोध राम, उमेश यादव, सिकंदर यादव एवं सफीउल्लाह खान शामिल थे।

मैच के रेफरी के रूप में परमेश्वर गोप, विकास कुमार दास एवं दिलीप राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ फुटबॉलप्रेमी भैया मुरारी सिन्हा ने युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशा से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं।

Post a Comment

0 Comments