मकान मालिक ने किया गर्भवती महिला के साथ मारपीट

मकान मालिक ने किया गर्भवती महिला के साथ मारपीट 

हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला 

हजारीबाग : दीपूगडा में स्थित राम प्रसाद राम के बड़े पुत्र शंभू प्रजापति और छोटे पुत्र पप्पू प्रजापति और बड़े पुत्र की पत्नी यह अपने मकान में रूम भाड़े पर देते हैं जहां पर सप्तऋषि पांडेय अपने परिवार के साथ रहते हैं शंभू प्रजापति एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट किया है मामला यह है कि गर्भवती महिला अपने मायके जहां उनके भाई सप्तऋषि पांडेय रेंट में रहते हैं वहां घर का वासिंग मशीन लेने गई थी क्योंकि उसके बड़े भाई का घर का गृह प्रवेश हो रहा था तो उनके रिश्तेदारों को कपड़े साफ करने के लिए वाशिंग मशीन की जरूरत थी हालांकि उनके घर में फ्रिज, टीवी , गोदरेज और पलंग लगभग 15 से 20 लाख का समान रखा हुआ है और पार्किंग में 5 लाख की हिमालयन बाइक खड़ी थी लेकिन जरूरत सिर्फ वाशिंग मशीन की थी तो बड़े भाई सप्तऋषि पांडेय की छोटी बहन प्रिया देवी वाशिंग मशीन लाने गई थी उनके रेंट वाले मकान पर इसी बीच रामप्रसाद राम बड़े पुत्र शंभू प्रजापति वहां पहुंच कर कहने लगा कि मेरा पूरा पैसा दे दो महिला ने कहा की मेरे बड़े भैया से बात कीजिए क्योंकि हम तो अभी मायके मे आई हूं आप भैया से बात कीजिए इसी बीच मकान मालिक ने चुपके से जाकर उनके रूम में ताला लगा दिया जब महिला ने उनसे पूछी ताला क्यों लगाए हैं तो उनके साथ गलत व्यवहार करने लगे और महिला का बाल पकड़ कर दीवाल पर पटक दिया और पेट लात भी मार दिया महिला अकेली थी और उसके पास कोई नहीं था इसी बीच बड़े पुत्र शंभू प्रजापति कंगन और चेन छीन लिया महिला से और शंभू प्रजापति ने कहा पैसा दोगे तभी सामान ले जाना और चैन भी ले जाना और उन्होंने बोला की शाम तक पैसे दे देना नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे इसी बीचन होहल्ला होने लगा अगल बगल के लोग सप्तऋषि पांडेय को जानकारी दी गई तुरंत सप्तऋषि पांडेय अपने छोटे भाई निमेष पांडेय पहुंचे और बात करने के लिए पहुंचे तभी ही शंभू प्रजापति दोनों भाई को फंसाने के लिए अपना घर का सामान तोड़ना शुरू कर दिया दोनों भाई डर से नीचे आए तभी अपना बचाव के लिए दोनों भाई कुछ अगल-बगल के लोगों को जमा किया सब लोग मिलकर दोबारा मकान मालिक के घर पहुंचे उनको समझने के लिए तभी शंभू प्रजापति जब देखा कि आसपास के लोग आए हैं उन्होंने अपने पिता जी को मारना शुरू कर दिया और उनकी बहू ने बेहोश होने का नाटक करने लगी बड़े बेटे शंभू प्रजापति ने बोला कि जितने लोग आए हैं सभी को फंसा देंगे इसी बीच सभी लोगों ने नीचे आए और महिला को कोरा थाना ले जाया गया गर्भवती महिला को थाना में कहा गया की सबसे पहले जाकर इलाज करवा लीजिए जो की महिला सदर अस्पताल में भर्ती है किया गया महिला की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है और आस पास के लोगो की मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद राम शुद्ध पर पैसे लोगों को देते हैं जब लोग उन्हें समय पर नहीं लौटते हैं तो उनके जमीन को जबरन हड़प लेते हैं हालांकि 12 सालों से रहा सप्तऋषि पांडेय रहे है और बताया जा रहा है की मात्र 2 महीना का भाड़ा बकाया था आसपास के लोगों का यह भी कहना है कि उनके घर में हमेशा पैसों के लिए झगड़ा होता है जिससे आसपास के लोग काफी परेशान हैं और पूर्व में भी भाड़े दार को परेशान किया जाता था जैसे पानी बिजली अन्य व्यवस्थाओं नहीं देने के कारण शिकायत थाना में दिया है

Post a Comment

0 Comments