आजसू छात्र संघ ने किया कुलपति का घेराव, मूल्यांकन में गड़बड़ी और छात्र संघ चुनाव की उठाई मांग
हजारीबाग संवाददाता – नेमतुल्ला
हजारीबाग : आजसू छात्र संघ ने छात्र हितों को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया। संघ ने चितरपुर कॉलेज, PTPS, जुबली कॉलेज समेत रामगढ़ जिले के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक कला सेमेस्टर 3 और 4 के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया। छात्रों को कोर पेपर में दो से पांच अंक देकर या प्रमोट कर परिणाम घोषित किया गया है, जिससे उनका एक वर्ष बर्बाद होने की आशंका है।
प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मूल्यांकन की जांच और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
इस मौके पर युवा नेता पियूष चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। प्रदेश अध्यक्ष ओम राज वर्मा ने कहा कि कॉलेजों में छात्र प्रतिनिधि न होने के कारण छात्रों की समस्याएं विश्वविद्यालय तक नहीं पहुंच पातीं, अतः छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराए जाएं।
घेराव कार्यक्रम में रामगढ़ जिला प्रवक्ता शिवम मिश्रा, बिशु रजवार, अरुण दांगी, शिवम पिल्लई, लालू महतो, शुभम राणा, सत्यम सिंह, विशु नायक, मोहित यादव, राहुल जी, वंश शर्मा, राजा कुमार, ऋतिक यादव, आलोक कुमार, आतिश यादव, श्याम यादव, राज कुमार, ऋषि कुमार और अभिमन्यु जी समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
0 Comments