हजारीबाग संवाददाता नेमतुल्ला
हजारीबाग : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) हजारीबाग इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दीपू गढ़ा में संपन्न हुई। झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में चुनाव प्रभारी रंजीत कुमार यादव की देखरेख में सर्वसम्मति से हिरामन यादव ऊर्फ चरका यादव को पुनः जिला अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
हिरामन यादव, पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव, ग्राम व पोस्ट कटकमसांडी, हजारीबाग निवासी, दूसरी बार जिला अध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रभारी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा और औपचारिक रूप से निर्वाचन की घोषणा की।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राजद को हजारीबाग में सशक्त जनाधार वाली पार्टी बनाएंगे।
इस अवसर पर प्रो. राजेंद्र यादव, बसंत नारायण मेहता, प्रदीप मेहता, कमल गोप, अस्मत अली, चुरामन को, नीरज प्रसाद, हरिहर यादव, अंकित कुमार, सद्दाम अंसारी, विनोद रविदास, नीतीश राणा समेत सभी प्रखंड अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक का समापन संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।
0 Comments