फॉरेनर्स होल्डिंग कैंप से फरार तीन बांग्लादेशी नागरिक 15 घंटे में गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता

फॉरेनर्स होल्डिंग कैंप से फरार तीन बांग्लादेशी नागरिक 15 घंटे में गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस की बड़ी सफलता

हजारीबाग संवाददाता – नेमतुल्ला

हजारीबाग : हजारीबाग फॉरेनर्स होल्डिंग कैंप से बीती रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों के फरार होने के बाद हजारीबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 15 घंटे में सभी को गिरफ्तार कर लिया। फरार बंदियों ने कैंप की दीवार पर लगे कंसनटीना वायर को हटाकर दीवार फांद कर भागने की घटना को अंजाम दिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। टेक्निकल इनपुट एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर छापामारी टीमों को गिरिडीह, तिसरी, मिहिजाम, बनगाँवा (पश्चिम बंगाल) और कोलकाता भेजा गया।
पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से बनगाँवा में निफा अख्तर उर्फ खुशी और नजमुल हलधर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, राणा भानू प्रताप सिंह (प्रभारी पदमा ओपी) के नेतृत्व में कोलकाता गई टीम ने जीआरपी धनबाद व स्थानीय पुलिस के सहयोग से मो. रीना खान उर्फ फिना देवी को धनबाद रेलवे स्टेशन से धरदबोचा।
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में शामिल तीनों पर विभिन्न थानों में फर्जीवाड़ा, मानव तस्करी और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में हजारीबाग पुलिस की तकनीकी शाखा, जिला बल एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की तत्परता से न केवल एक बड़ी चूक को सुधारा गया, बल्कि सुरक्षा तंत्र की सतर्कता का भी परिचय मिला।


Post a Comment

0 Comments